धोनी ने तोड़ी वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में अपने रन आउट पर चुप्पी

धोनी ने तोड़ी वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में अपने रन आउट पर चुप्पी, बताया किस बात का है अफसोस

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत की न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार से कहीं ज्यादा चर्चा इस मैच में धोनी के रन आउट की हुई।

भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़ते हुए भारत की जीत की उम्मीद बढ़ा दी थी। लेकिन पारी के 49वें ओवर में मार्टिन गप्टिल के शानदार थ्रो पर धोनी के रन आउट से भारत मैच हार गया था।

धोनी ने कहा, ‘अपने पहले मैच में भी मैं रन आउट हुआ था और इस मैच में फिर से रन आउट हो गया।

मैं खुद से कह रहा था कि मैंने डाइव क्यों नहीं लगाई। केवल वे दो इंच मैं अब भी खुद से कहता हूं कि मुझे डाइव लगाना चाहिए था।’

उस मैच में धोनी के आउट होने के बाद भारत 5 रन के अंदर ही युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के विकेट गंवाते हुए 221 रन पर सिमट गया था और मैच 18 रन से हरा गया था। भारत इस हार की वजह से ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था। न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के बाद फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर उपविजेता बनी थी।

'Steppin’ Back to Love' Wiki, Cast, Story, Release Date | DNewsCafe
Who is India's Richest Celebrity?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *