“इंदिरा ने अटल और आडवाणी के लिए अपने सांसदों से इस्तीफा लेकर सीटें खाली कराई” | DNewsCafe

भाजपा को 0 सीट मिलने पर इंदिरा गांधी ने अपने दो सांसदों से इस्तीफा लेकर आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी को सीट दे दी

"इंदिरा ने अटल और आडवाणी के लिए अपने सांसदों से इस्तीफा लेकर सीटें खाली कराई" | DNewsCafe

भाजपा ने अपने पहले लोकसभा चुनाव में 2 सीट हासिल की थी, उस समय तक इंदिरा गांधी की मृत्यु हो चुकी थी
फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा को लोकसभा में 0 सीट मिलने पर इंदिरा गांधी ने अपनी दो सीट अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी को दे दी थी। वायरल पोस्ट में लिखा है, ‘जब भाजपा को लोकसभा में 0 सीट आई थी तब इंदिरा जी ने अपने 2 MP से त्यागपत्र लेकर 1 सीट अटल जी और 1 सीट आडवाणी जी को दी थी।कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यही पोस्ट 2017 और 2018 में भी शेयर किया था।

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। भाजपा ने अब तक की सबसे कम 2 सीटें 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में जीती थीं। पार्टी की स्थापना के बाद यह पहला चुनाव था। वहीं इस चुनाव से पहले ही 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की मृत्यु हो गई थी।

हालांकि इससे पहले भाजपा, जनसंघ के नाम से जानी जाती थी। इसकी स्थापना श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने की थी। जनसंघ ने आपातकाल खत्म होने के बाद अन्य दलों के साथ मिलकर जनता पार्टी बनाई थी। यही दल 1980 में विघटित हुआ और भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ।

आपातकाल खत्म होने के बाद 1977 में हुए चुनावों में इंदिरा गांधी हारी और जनता पार्टी की सरकार बनी। इस सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी को विदेश मंत्री बनाया गया था। उन्हें 1980 में भी लखनऊ से जीत मिली। वे 1984 में हुए चुनावों में ग्वालियर सीट से हारे थे, लेकिन तब इंदिरा गांधी की मृत्यु हो चुकी थी। साफ है कि वायरल दावा झूठा है।

How Much PM Modi pay to Beautician for makeup? Truth of Rs. 80 Lacs | DNewsCafe
क्या केजरीवाल को थप्पड़ आप के कार्यकर्ता ने ही मारा | DNewsCafe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *